



छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ : धरमजयगढ़
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब धरमजयगढ़ द्वारा नगर के जयस्तंभ चौक में गरिमामय ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने संविधान की महत्ता, लोकतंत्र की मजबूती और पत्रकारिता की जिम्मेदार भूमिका पर अपने विचार रखे।

प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। पत्रकार समाज का दर्पण होता है और निष्पक्ष, निर्भीक पत्रकारिता ही लोकतंत्र को सशक्त बनाती है।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने देश की एकता, अखंडता और संविधान की रक्षा के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।





