




धरमजयगढ़।
चैत्र नवरात्र का कल 6 अप्रैल 2025 रविवार को अंतिम तिथि है।मां भगवती मंदिर अंबेटिकरा में नवरात्र के प्रथम दिन एवं अंतिम दिन उदयपुर के राजा के द्वारा अपने कुल देवी का प्रथम पूजा किया जाता है।

इस दिन को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है।इस दिन गांव शहरों में शोभा यात्रा भी निकाली जाती है। उदयपुर धरमजयगढ़ में भी विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है।शोभा यात्रा का समापन नीचे पारा राम मंदिर में होगा।