





धर्मजयगढ़ न्यूज़ — नगरीय निकाय चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है. इसके तहत धर्मजयगढ़ का नगरीय प्रशासन भी काफी सक्रिय हो गया है. सभी चौक-चौराहों, शासकीय खंभे,पेड़ और सड़क किनारे लगाए गए राजनीतिक बैनर-पोस्टर्स को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस कार्यवाही मै तहसीलदार श्री डहरिया नगर पंचायत के मुख्य नगरपंचायत अधिकारी भरत लाल साहू इंजीनियर श्री धर्मलाल सिदार सहित पूरा अमला मौजूद रहा।







