




कापू न्यूज़ — जनपद सदस्य के रूप में क्षेत्र क्रमांक 17 रतनपुर से चुनाव मैं प्रत्याशी बनने के लिए मंडल अध्यक्ष कापू नीरज शर्मा को विनय शर्मा के द्वारा आज आवेदन प्रस्तुत किया गया आपको बता दें कि इस बार पुरुष सामान्य होने की वजह से ये शीट काफी सुर्खियों में है।

वही ये क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है।विनय शर्मा क्षेत्र में नए नहीं है पूर्व में भी इनकी धर्मपत्नी ने जनपद सदस्य के रूप में पांच साल का सफल कार्यकाल का निर्वहन किया है।इनके द्वारा किए गए कार्यों से क्षेत्र की जनता आज भी इन्हें ही उस पद मै देखना चाहती है। यही कारण है कि उन्होंने फिर इस बार अपनी दावेदारी पेश की है।