




छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़—-अपने मूलभूत सुविधाओं(पेयजल) से वंचित धर्मजयगढ़ नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 11 ,12, 14 के क्षेत्र वासी हुए परेशान बताया जा रहा है ,की लगभग विगत 20 दिनो से यहां पेयजल की समस्या बनी हुई है ,जिस पर अभी तक किसी का ध्यान नहीं है।वही इस जन समस्या को लेकर के
वार्डक्रमांक 11 के पार्षद पवन अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 20 दिनों से यहां पेय जल की आपूर्ति बाधित है, जिस पर अभी तक संज्ञान नहीं लिया जा सका है, और क्षेत्र में पेयजल को ले कर के हाहाकार मचा है,यदि जल्द इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो जल्द ही एक बड़ा जन आंदोलन अपने क्षेत्र वासियों के साथ करने को बाध्य होगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही स्थानीय नगरी प्रशासन की होगी।वही वार्ड क्रमांक 12 व 14 का भी यही हाल बताया जा रहा है।
वही वार्ड क्रमांक 11 के निवासी संभू शर्मा ने भी बताया कि विगत 20 दिनो से पेयजल की ये समस्या बनी हुई है। और यदि जल्द इसे निराकरण नहीं किया गया तो हम इसके लिए उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही स्थानीय नगरी निकाय की होगी।