





धर्मजयगढ़ न्यूज़ —गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से आरंभ होती है और अनंत चतुर्दशी को समाप्त होती है। इन दस दिनों तक घरों और पंडालों में गणेश प्रतिमाएँ स्थापित की जाती हैं। गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। शहर सहित पूरे घर घर में हर तरफ “गणपति बप्पा मोरया” की गूंज सुनाई दे रही है।

गणेश जी के पूजन से प्रारंभ यह पर्व पूरे वर्ष भर नगर मै सुख शांति और समृद्धि बनाए रखता है।समिति के अध्यक्ष निलंबर राठिया, सचिव बाबूलाल प्रजापति ने बताया कि सभी नगर वाशियो के सहयोग से यह कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न होता आया है।आगामी 06092025 को छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक व आर्केस्टा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमे सभी नगर वाशियों से अधिक से अधिक संख्या मै पहुंचने का निवेदन किया है!







