
धरमजयगढ़ न्यूज़ — धरमजयगढ़ इन दिनों मानो जैसे चोरों के लिए एक सुरक्षित गढ़ बन गया हो. चोर भी ऐसे जैसे स्थानीय पुलिस को चैलेंज दे रहे हो. वही आज बीती रात भी एक घटना कैमरे में कैद हुई है जहां युवको द्वारा बाइक को चोरी कर ले जाया जा रहा है यह घटना नीचे पारा स्थित अमित अग्रवाल के घर की बताई जा रही है. वही कापू रोड पर भी एक मोटरसाइकिल को उनके द्वारा ले जाने की कोशिश की गई गाड़ी स्टार्ट ना हो पाने की वजह से दोनों मोटरसाइकिल को वह छोड़कर भाग खड़े हुए.
कुछ दिनों पहले भी यहां से एक मोटरसाइकिल किरीट ठक्कर नीचे पारा निवासी की भी चोरी हुई है जिसका अब तक पता नहीं चल पाया है. वही आने वाले समय में त्योहारों का सीजन है उसके पहले शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं एक चिंता का विषय बना हुआ है. जल्द ही स्थानी पुलिस को इस पर कठोर कदम उठाने चाहिए और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. वही धरमजयगढ़ पुलिस भी इनके पतासाज़ी में जुड़ी हुई है जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
