





धरमजयगढ़ न्यूज़ — प्रदेश के ख्याति प्राप्त बस्तर दशहरा के तर्ज पर रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ का भी अपना प्राचीन महत्व रहा है.
यही कारण है कि यहां लोगो की आस्था,उमंग रूपी जनसैलाब देखने को मिल रहा है.
लाखो की संख्या मै लोग बड़े दूर दूर से यहाँ के दशहरा उत्सव को देखने आये है.
विशाल काय लगभग 50 फ़ीट का रावण लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
रावण दहन के पहले आतिशबाजी लोगो को आकर्षित करती रही है.
अगल-बगल के गांव से आए हुए नाटक मंडली ने भी रंगमंच के माध्यम से रामायण का मंचन कर रहे हैं.जिसमें लोगों का एक बडा जन शैलाब भी दिखाई पड़ रही है.







