
छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ कापू- गुरुघासी दास जयंती के अवसर पर सतनामी समाज की इस ऐतिहासिक शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में सामाजिक और राजनितिक लोग भी शामिल हुए। सतनामी समाज द्वारा प्रति वर्ष जयंती को बड़े ही धूम धाम से यहाँ मनाते आये हैँ. यह शोभा यात्रा हाई स्कूल मैदान से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग होते हुए निकली डी जे साउंड , पंथी नृत्य, झांकियां और आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहीं।

बाबा गुरु घासीदास के विचार और संदेश समाज जनों ने बताया कि बाबा गुरु घासीदास का जीवन सत्य अहिंसा समता और करुणा के मूल्यों पर आधारित था.उन्होंने समाज को अंधविश्वास भेदभाव और असमानता से मुक्त करने का कार्य किया. उनका अमर संदेश मनखे मनखे एक समान आज भी सामाजिक एकता,भाईचारे और न्याय की सशक्त प्रेरणा देता है,

जो वर्तमान समय में अत्यंत प्रासंगिक है. वही आज के इस कार्यक्रम मे जिला भाजपा उपाध्यक्ष के साथ जिला मंत्री कमला राठिया, नगर पंचायत धरमजयगढ़ के अध्यक्ष अनिल सरकार, टार्जन भारती वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम बिहारी शर्मा मंडल के अध्यक्ष नीरज शर्मा, विनय पांडे,अनिल पांडे, सोहन टंडन, रामलाल महेश्वरी, अशांति भानु टंडन,विनय शर्मा, मनीष रात्रे, कमलेश राठिया,सूरज राठिया,खुशियली रात्रे सहित आसपास गांव के सतनामी समाज के लोग भी बड़े संख्या मै शामिल हुए!
