
धरमजयगढ़ न्यूज़ — वन अधिकार पट्टे के नाम से धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत बाक़ारुमा रेंज मे बड़े स्तर मे जंगलों को काटा गया है! ऐसा आरोप लगाते हुए ग्रामीणों नें एक लिखित शिकायत पत्र वनमण्डलधिकारी और बाकारुमा के रेंजर को प्रेषित की है,जिसमे ग्रामीणों नें बीड गार्ड समीर तिर्की के ऊपर कई गंभीर आरोपों का जिक्र भी किया है. ग्रामीणों नें अपने पत्र मे कहा है की इनके द्वारा ज़ब से ये यहाँ पदस्त हुए है तब से चिड़ोडीह अंतर्गत जंगल को उनके समाज के ग्राम गेल्हापानी, थोलापारा,खूटसराई, पीठापानी एवं सेनाआमा उनके समाज के लोगो द्वारा कब्जा किया गया है.
जंगलो मे अवैध लकड़ी कटाई, चिराई कर बेचवाना, जंगलों को कब्ज़ा करवाना, इतना ही नहीं कब्जा किए हुए जंगलों की जमीनो पर जेसीबी लगवाकर खेती युक्त जमीन तैयार करवाने के कार्यों को भी इनके संरक्षण पर किया गया है.50 वर्षो से रह रहे वहां के पुराने कब्जाधारियों को बीट गार्ड समीर तिर्की द्वारा जंगल में न जाने, लकड़ी न काटने, जेसीबी से जमीन ना बनवाने के लिए कहा जाता है. जो एक प्रकार का पक्षपात है.



वही मोटे रुपए का लेनदेन करके जंगलो को कटवाकर अपने समाज के लोगो को पूरा जंगलो मे कब्ज़ा दे दिया है. पुराने काबिज लोगों को जंगलों में अब घुसने भी नहीं दिया जा रहा है तो तेंदु, चार, महुआ जंगल में लकड़ी लेने पत्ता तोड़ाई जैसे कार्य को भी नहीं करने दिया जाता है. यह हमारे ग्राम वन समिति का है हम इसकी रक्षा कर रहे हैं वही ग्रामीणों ने बताया है कि इनके समाज द्वारा अंदर ही अंदर पूरे जंगल में कब्जा किया जा चुका है. और किसी भी बाहरी व्यक्ति को घुसने नहीं दिया जा रहा है.जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों नें वनमंडलाधिकारी से करते हुए बीड गार्ड के ऊपर भी कार्यवाही की बात कही है!
