
!
ब्रेकिंग समाचार: धरमजयगढ़
धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो वन परिक्षेत्र अंतर्गत खम्हार उत्तर बीट से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। बीती रात लगभग 5:30 से 6 बजे के बीच लोटान गांव के जंगलों में एक अधेड़ ग्रामीण की हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण अपनी भैंस चराने जंगल की ओर गया था। लौटते समय अंधेरे और सन्नाटे के बीच अचानक हाथी से सामना हो गया। पल भर में जंगल की नीरवता चीख में बदल गई और हाथी ने ग्रामीण को कुचल डाला।
इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है। ग्रामीण सहमे हुए हैं,और रात ढलते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं।
वहीं बीट स्तर पर निगरानी और सूचना तंत्र की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि हाथियों की आमद की कोई पूर्व सूचना नहीं दी जाती, न ही बीट गार्ड समय पर गांव पहुंचते हैं। उनके कार्य प्रणाली से भी ग्रामीण नाराज हैँ. बीड के जंगल और गांव के बीच फंसी आबादी खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।
बहरहाल, बोरो वनपरिक्षेत्र के खम्हार बीट की जिम्मेदारी और सतर्कता पर अब सवालों की परछाईं गहराने लगी है। आगे की हर अपडेट के लिए बने रहें।
