
धरमजयगढ़ न्यूज़ —- केंद्र और राज्य सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास का धरमजयगढ़ के कई ग्राम पंचायत में काफी बुरा हाल है! एक तरफ जहां सरकार लाख दावे कर रही है परंतु धरातल पर उनके ही नुमाइंदों द्वारा सरकार को बदनाम करने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है!बात की जाये!धरमजयगढ़ विकासखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है! अधूरे पड़े आवास को भी फर्जी जियो टैग कर आवास पूर्ण बताया जा रहा है. पूरा मामला धरमजयगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गोलाबुड़ा का है. जहां रोजगार सहायक और पंचायत के सहयोगियों की मिली भगत से पंचायत में जमकर शासकीय राशि का बंदरबाट किया जा रहा है, वही ग्रामीणों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के नाम से कुछ नहीं मिल रहा है.

फर्जी फोटो अपलोड कर राशि को आहारण कर रहे!
गोलाबूड़ा पंचायत में पदस्थ पंचायत के सहयोगियों के द्वारा ग्रामीणों के आवास का ठेका अपने साथियों के साथ मिलकर किया गया था! वही आज भी अधिकतर आवास अधूरे पड़े दिख रहे हैं कइयों में दरवाजे, खिड़कियां, प्लास्टर तो आम बात है. ढलाई तक नहीं हो पाई है. वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इन्हें भी पूरा बता करके आवास के पैसे का भी भुगतान कर दिया गया है!
जवाबदार कौन क्या उन पर होगी कार्यवाही या मामला हो जायेगा ठंडे बस्ते
प्रधानमंत्री आवास में किसी प्रकार की कोई भ्रष्टाचार ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में अधिकारियों को चेतावनी भी दी थी.मगर इसके बाद भी सरकार को बदनाम करने में उनके ही नुमाइंदे कोई कोर कसर नहीं छोड़े हैं, गोला बूढ़ा पंचायत तो एक उदाहरण है भ्रष्टाचार का, ऐसे कई पंचायत है जिस पर प्रधानमंत्री आवास में खूब भ्रष्टाचार हुआ है,निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच यदि की जाए तो भ्रष्टाचार की परते खुलने में समय नहीं लगेगी. ग्रामीणों ने भी इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है!
