
धरमजयगढ़ स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मा नन्द विद्यालय में दिनांक 02 जनवरी 2026 को एलुमनी मीट का भव्य एवं गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर आज विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की ऊँचाइयाँ प्राप्त कर चुके पूर्व छात्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूर्व छात्रों को एक मंच पर जोड़ना, उनके अनुभवों से वर्तमान विद्यार्थियों को प्रेरणा देना तथा विद्यालय के समग्र विकास हेतु सहयोग को सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी गणमान्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की भव्यता और भी बढ़ गई।
इस अवसर पर वीजेपी मंडल अध्यक्ष श्री भरत लाल साहू जी,
जिला उपाध्यक्ष श्री गोकुल नारायण यादव जी,
नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अनिल सरकार जी,
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री शशी पटेल जी,
विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री शिशुपाल गुप्ता जी,
श्रीमती इंदु जेठवानी जी,
श्री अनिल पांडेय जी,
डॉ. खुर्शीद अख्तरी खान जी
श्री मोनू अग्रवाल
श्री रमेश चैनानी जी
एवं नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी पूर्व छात्रों का तिलक, चंदन एवं पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सफल एवं प्रभावशाली मंच संचालन सत्यजीत एवं अनामिका द्वारा किया गया।
विद्यालय के आदरणीय प्राचार्य श्री एच. यू. खान ने एलुमनी मीट की रूपरेखा, उद्देश्य एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती कुमुदनी महस्के ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान श्री भरत साव, के. पी. गुप्ता एवं श्री शशि पासकली के द्वारा स्काउट-गाइड दीक्षा संस्कार संपन्न कराया गया। इसके पश्चात प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। मंच पर पूर्व छात्रों ने अपने विद्यालयीन जीवन की स्मृतियाँ साझा कर भावनात्मक क्षण उत्पन्न किए।
कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों के लिए ससम्मान दोपहर भोज की व्यवस्था की गई। इसके उपरांत सहभागिता आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यालय के आदरणीय प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री अतुल मिश्रा जी ने सभी अतिथियों, पूर्व छात्रों एवं सहयोगियों के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। अंत में विद्यालय की प्राचार्या महोदया ने समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उनके दायित्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
⸻
