
धरमजयगढ़ प्रवास के दौरान सीएम ने की थी घोषणा
धरमजयगढ़।
छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के धरमजयगढ़ प्रवास के दौरान अंबेटिकरा के सौंदर्यीकरण हेतु किए गए घोषणा के तहत स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी करेंगे।उक्ताशय की जानकारी देते हुए शासकीय मंदिर समिति धरमजयगढ़ के सचिव टीकाराम पटेल ने बताया कि घोषणा के तहत पहली किश्त लगभग 90 लाख के विभिन्न कार्यों की स्वीकृति मिली है। जिसमें 50 लाख की लागत से मंगल भवन,दस दस लाख का दो शेड निर्माण एवं सीसी रोड की स्वीकृति मिली थी।इन कार्यों को कराने हेतु ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रायगढ़ को कार्य निर्माण एजेंसी नियुक्त किया गया है।ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा टेंडर लगाया गया था।टेंडर कल 1 जनवरी को नियमतः खोला गया।आज रायपुर स्थित बंगले में वित्त मंत्री से मुलाकात कर भूमि पूजन हेतु निवेदन कर समय देने का अनुरोध किया गया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर आने का आश्वासन दिया है।
