
रायगढ़ क्षेत्र के सांसद श्री राधेश्याम राठीया की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई
सांसद श्री राधे श्याम राठिया ने कार्यक्रम में शिक्षकों बच्चों एवं पेरेंट्स को संबोधित कर यह कहा कि बच्चों को शिक्षा के संग संस्कार की बहुत आवश्यकता है जो वर्तमान को देखते हुए माता-पिता और शिक्षक दोनों की जिम्मेदारी है कि कंधे से कंधा मिलाकर चलें और अपने बच्चों को शिक्षा से ज्यादा कहीं संस्कार देने की आवश्यकता पर जोर दिया एवं उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को मोबाइल से पर्याप्त दूरी बनाएं इसमें मां-बाप अवश्य ध्यान दें ताकि बच्चा हमारा किसी गलत दिशा पर ना भटक जाए

वार्षिक उत्सव के इस कार्यक्रम में देश भक्ति बाल मजदूरी एवं नन्हे बच्चों को खेल-खेल के द्वारा अध्ययन पर जोर देते हुए अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
अतिथियों का बच्चों के द्वारा बैंड की धुन बजाकर एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया
अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेट स्वरुप दिए गए
इस संस्कृत वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम के प्रति अभिभावकों एवं बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला और उनकी भारी संख्या में मौजूदगी रही उन्हों ने स्कूल के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की जम कर प्रशंशा की और बोला की स्कूल के द्वारा समय -समय पर लगातार इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए ताकि बच्चो मे पढ़ाई के साथ साथ अन्य सभी तरह की गतिविधियों का सतत और निरंतर विकास होता रहे
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि पत्रकार साथी एवं बड़ी संख्या में अन्य विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे
