



धरमजयगढ़ न्यूज़ —- गायत्री मंदिर शक्तिपीठ में कल बसंत पंचमी पर्व को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है, वही मां सरस्वती की पूजा उपासना आराधना पंच कुंडी यज्ञ का आयोजन रखा गया है, जो प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होगा संध्याकालीन 6:30 बजे से दीप यज्ञ का आयोजन होगा,वहीं आयोजन समिति ने नगर वासियों से आह्वान किया है कि इस पुनीत अवसर पर स परिवार पहुंचकर पूजन यज्ञ में शामिल होकर के पुण्य के भागी बने! ज्ञान व विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा शुक्रवार को पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई जाएगी। सरस्वती पूजा को लेकर स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ घर और मोहल्लों में मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। शहर के विभिन्न कॉलेजों और छात्रावासों के साथ मोहल्लों में भी पंडाल निर्माण, साज-सज्जा और प्रतिमा स्थापना को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।





