



जांच में पहुंचे जनपद पंचायत उपाध्यक्ष और जनपद सीईओ को मिला राशन में भारी अफरा-तफरी, राशन विके्रेता को हटाने का दिए निर्देश
धरमजयगढ़।
जांच में पहुंचे जनपद पंचायत उपाध्यक्ष और जनपद सीईओ को मिला राशन में भारी अफरा-तफरी, राशन विके्रेता को हटाने का दिए निर्देश। धरमजयगढ़ विकास खण्ड में अधिकारियों के सांठ गांठ से लाखों नहीं करोड़ों का राशन घोंटला हो रहा हैँ.जिसका नतीजा है कि पात्र हितग्राहियों को उनका हक नहीं मिल रहा है।

जनपद उपाध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता को शिकायत मिलने पर जनपद सीईओ मदललाल साहू को लेकर विजयनगर पहुंचे, ग्रामीणों को खबर लगते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर अपनी समस्या बताने लगे, लेकिन सबसे अधिक शिकायत राशन घोटाले का मिला। राशन विक्रेता 1 माह का राशन अंगुठा लगवाने के बाद नहीं दिया है। ग्रामीणों की शिकायत मिलते ही जनपद उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को साफ शब्दों में बोल दिया कि अगले माह तक नये दुकानदार को दुकान संचालन करने दीजिए और इस माह के अंत तक सभी

हितग्राहिकों पूरा राशन विक्रेता राशन वितरण करें नहीं तो कानून के हिसब से कड़ी कार्यवाही करें। समाचारों में हमेशा राशन घोटाले का सुर्खियां बनने के बाद भी खाद्य अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। जिसके कारण ही धरमजयगढ़ में करोड़ों का राशन घोटाला हुआ है। अब देखना है कि जनपद उपाध्यक्ष की कड़ी नारागी का क्या नतीजा निकलता है, राशन माफिायाओं पर कार्यवाही करते हैं या फिर इसी तरह घोटाला चलता रहेगा?

पत्रकारों को कहा गया पहले मोबाईल बाहर छोड़के आईए
विकासखण्ड में हो रहे राशन की अफरा-तफरी की खबर पढ़-पढ़कर अब अधिकारियों के मूड भी उखडऩे लगे हैं, शिकायत की जांच के बारे में अधिकारी कुछ भी नहीं बोलते हैं। विजयनगर पंचायत में राशन की अफरा-तफरी की जांच करने पहुंच जनप्रतिनिधि को ग्रामीणों ने बताया की अंगुठा लगवाने के बाद राशन नहीं दिया जाता है इस संबंध में मीडिया की टीम खाद्य अधिकारी से जानकारी लेने जाने पर खाद्य अधिकारी पत्रकारों को कहा गया कि पहले मोबाईल बाहर छोड़कर आओ आप लोगों का कोई भरोसा नहीं है। जब अधिकारी से पूछा गया कि विजयनगर के बारे में बाईट दे दीजिए तो उन्होंने पत्रकारों को साफ शब्दों में बोल दिया हम बाईट नहीं देंगे, जांच प्रतिवेदन आया है। हमारे द्वारा फिर पूछा गया क्या जांच प्रतिवेदन आया तो मैडम जी का बस इतना ही कहना था कि बताई न जांच प्रतिवेदन आया है। विजयनगर राशन की शिकायत की जांच करने जनपद उपाध्यक्ष के साथ कापू मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा जनपद सदस्य चंद्रिका सिंह, मंडल के मीडिया प्रभारी नारायण दास महंत एवं जनपद पंचायत सीईओ मदललाल साहू भी शामिल रहे।





