छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़— जिले के धरमजयगढ़ और लेलूंगा विधानसभा के करीब एक दर्जन भर ऐसे बुथ हैं जो दुर्गम क्षेत्रों में है लेकिन वहां तक पैदल जाने जैसे हालात नहीं है वहां तक ॅॅााहन जा सकती है ऐसे में इन बुथ तक मतदान दलों को छोड़ने रूट चार्ट के हिसाब से ॅाहन जाएगी दूसरी और जिले के चारों विधानसभा में एक-एक मतदान केंद्र ऐसे भी हैं जहां सबसे कम और सबसे अधिक मतदाता है ऐसे मतदान केदो में बुथ बढ़ाए गए हैं जिले में 1085 मतदान केंद्र बनाए गए हैं इसमें सबसे अधिक रायगढ़ विधानसभा में 292 मतदान केंद्र हैं वहीं दूसरे सबसे अधिक खरसिया विधानसभा में 289 मतदान केंद्र हैं लेलूंगा मैं 282 धर्म जयगढ़ में 281 मतदान केंद्र बनाए गए हैं रायगढ़ विधानसभा में 292 मतदान केंद्र तो बनाए गए हैं लेकिन 59 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया तहसील में स्थित है ऐसे में रायगढ़ जिले के मतदान केदो की कुल संख्या में इसे शामिल नहीं किया गया दूसरी ओर जिले के तीन विधानसभा लेलूंगा धर्म जयगढ़ और खरसिया के कुछ मतदान केंद्र दुर्गम क्षेत्रों में है लेकिन वहां तक जाने के लिए वाहनों की सुविधा की गई है यानी पैदल या किसी अन्य साधनों से जाने जैसी हालत नहीं है जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से ऐसे मतदान केदो तक मतदान दलों को ले जाने के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है इसके आधार पर इन दुर्गम क्षेत्र मतदान केदो तक मतदान दलों को पहुंचाया जाएगा इन मतदान केदो में सबसे कम मतदाता जिले के चारों विधानसभा के एक-एक मतदान केदो में सबसे कम मतदाता है इसमें ले लूंगा विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 139 में 186 मतदाता है रायगढ़ के मतदान केंद्र क्रमांक 176 जाम पाली में 316 खरसिया के मतदान केंद्र क्रमांक 284 में 175 वही धर्म जयगढ़ के मतदान केंद्र क्रमांक 20 बरघाट में केवल 124 मतदाता है चार मतदान केंद्र ऐसे भी हैं जहां सबसे अधिक मतदाता हैं इसमें लेलूंगा के मतदान केंद्र कलमी में 1317 रायगढ़ के रायगढ़ शहर केंद्र 9 में 1429 खरसिया के किरोड़ीमल मतदान केंद्र में 1463 वही धरमजयगढ़ के केंद्र क्रमांक 95 धरमजयगढ़ में 1407 मतदाता है