धर्मजयगढ़ –* —लघु जल विद्युत परियोजना के अंतर्गत धरमजयगढ़ तहसील के भालूपखना ग्राम पंचायत के पटवारी हल्का नंबर 30 में स्थित भूमि खसरा नंबर 547, 252, 258 ,257 ,261 ,262 ,338, 343 ,344, 345 एवं 366 कुल खसरा नंबर 11 में 7.5 मेगावाट जल विद्युत परियोजना प्रोजेक्ट के कैनाल निर्माण एवं कंट्रोल ब्लास्टिंग ठेकेदार कार्य
किए जाने के लिए मेसर्स शिवम कंस्ट्रक्शन कंपनी मोहनी जिला सीधी मध्य प्रदेश द्वारा पत्थलगांव की श्री देवनारायण ड्रिलिंग कंपनी जिला जसपुर के माध्यम से कार्य कराए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था मगर जब देवनारायण ड्रिलिंग कंपनी से बात की गई तो उन्होंने किसी भी प्रकार का विस्फोट कार्य किए जाने से इनकार कर दिया उनके इन बातों से यह स्पष्ट होता है कि कंपनी विस्फोट के कार्य भी मनमानी वह फर्जी ढंग से कर रही है कई लोगों की जान मांन की हानि हो सकती है जिस कंपनी को विस्फोटक अधिनियम के तहत पात्रता है उसे छोड़ किसी और से फर्जी ढंग से आवेदक द्वारा इस कार्य को कराया जा रहा है वही इसके पहले भी कई विषफोट
फर्जी ढंग से वहा किए जा चुके है वही इसे लेकर के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है उनके द्वारा बताया गया है कि जल्द इस कार्य को बंद नहीं किया गया तो वह स्वयं बैठ कर हो रहे इस फर्जी तरीके से विस्फोट कार्य को बंद करवाएंगे वहीं कंपनी के ऊपर भी सख्त से सख्त कड़ी कार्रवाई करवाए जाने की बात ग्रामीण जनों ने की है जिसकी लिखित शिकायत कलेक्टर रायगढ़ विस्फोटक नियंत्रक आगरा व रायपुर के पास भी की गई है वही संबंधित थाने में भी एक लिखित शिकायत सूचना दी गई है कंपनी के द्वारा कराया जा रहे इस फर्जी विस्फोट कार्य से ग्रामीणों में भी एक भय का माहौल है
वहीं दूसरी और मिट्टियों को खोद कर नदियों को तक पाट दिया गया है वही ये सब कार्य कंपनी के मालिक धनबाद,उनके मैनेजर इंजीनियर के देखरेख में हो रहे हैं वही चट्टान को फोड़ने के लिए कई गड्ढे भी किए गए हैं