धरमजयगढ़ कांग्रेस पार्टी ने आज अपने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन नगर के पतरापारा मै किया जिसमे विधायक लालजीत सिंह राठिया सहित सैकड़ों के तदाद मै कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुवे वही लालजीत राठिया सहित वरिष्ठ कांग्रेसियों ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया अपने उत्बोधन मैं ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर के बताया की इस बार हमे पिछले बार के चालीस हजार के आंकड़े को पार करना है वही घरघोड़ा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष शिव शर्मा ने बताया की हमे पूरे विधान सभा मै स्वयं लालजीत सिंह राठिया बनकर लोगो के बीच जाना है और भूपेश सरकार की योजनाओं का बखान आम जन तक पहुंचाना है यदि कांग्रेस की सरकार नहीं आई तो क्या बीजेपी किसानों को 20 क्विंटल धान की खरीदी करेगी क्या समर्थन मूल्य का रेट क्या दे पाएगी तमाम ऐसी कई योजनाएं हैं जिसका लाभ आज जो मिल रहा है वो मिल पाएगा ???वही आज के इस कार्यक्रम मै कई युवाओं ने भी कांग्रेस का दामन थामा,वही विधायक लालजीत राठिया ने अपने उद्बोधन मै कहा की क्षेत्र में किए गए विकास कार्य और सरकार की तमाम योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना और भाजपा की जन विरोधी नीतियों के बारे में बताना हर एक कार्यकर्ता अपने में लालजीत बनकर पुन धरमजयगढ़ सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए वचनबद्ध है
वही आज़ के इस कार्यक्रम वरिष्ठ कांग्रेस के नेता बाबा
पटेल,संजीव भूषण डे, तरुणा श्याम साहू,सुनील अग्रवाल,संजय अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,संतोष प्रधान,महेश जेठवानी,रामनरेश पाठक,भगवान सिंह, भवानी सोनी, अखलेश जेकप,गगनदीप कोमल,राजीव अग्रवाल,श्याम जिंदल,अमन अली,रोहित तिर्की,समय अग्रवाल,चिंटू भारतद्वाज,सहित काफी तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे