दर्जनों युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़-धर्मजयगढ़ विधानसभा के विधायक कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया ने आज अपना चुनावी शंखानंद घरघोड़ा छेत्र से करते हुये ग्राम बगचबा से शुरुवात की जहां ग्रामवासियों ने अपने लाडले विधायक का स्वागत फूलमालाओं से लाद कर किया लोगो ने अपने घरों के बहार रंगोली बना कर कलश रख लालजीत सिंह राठिया के प्रति उनके मन मे कितना अगाध स्नेह है ग्राम वासियों के स्नेह से विधायक लालजीत भी गदगद हो गये ग्रामवासियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि चुनाव में ग्राम बगचबा वासी आपके साथ है ग्राम के दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस सरकार की रीति नीति व लालजीत सिंह की कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा उसके पश्चात विधायक लालजीत सिंह का घरघोड़ा आगमन हुआ जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने उनका स्वागत करते हुये उन्हें कांग्रेस कार्यलय तक ले कर गये
जहां विधायक लालजीत सिंह के मुख्य आतिथ्य व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शिव शर्मा की अध्यक्षता में फीता काट कर कांग्रेस कार्यलय का शुभारंभ किया विधायक लालजीत सिंह ने उपस्थित सैकड़ो कार्यकर्तओं से आव्हान करते हुये कहा कि सत्रह तारीख को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवा कर पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनानी है उन्होंने यहां भी कांग्रेस सरकार की योजनाओं के साथ साथ जनकल्याण की घोषणाओं से रूबरू कराया ।
कार्यलय के उद्घघाटन के अवसर पर ग्राम रूमकेरा के दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामते हुये विधायक लालजीत सिंह को आश्वस्त किया किया कि ओ कांग्रेस परिवार के प्रति पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेगे।