मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी कार्यवाही और भाजपा से मिलीभगत को लेकर सवालों में घेरा, उन्होंने दावे की बीजेपी हार मान चुकी है इसलिए ईडी ,आईटी, को आगे कर दिया है चुनाव में ईडी मुख्य भूमिका निभा रही है, जो पकड़ा गया वह भाजपा नेताओं का करीबी है, जिस गाड़ी में जफ्ती हुई वह भी भाजपा नेता की गाड़ी है, अभी दूसरी चरण के मतदान 17 नवंबर तक कुछ ना कुछ आता रहेगा मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी ,और भाजपा मिलकर ही महादेव ऐप वाले को बचा रहे हैं असलियत यही है कि ईडी ही भाजपा है, और भाजपा ही ईडी है, राजधानी में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब तक सौरभ चंद्राकर और रवि उत्पल को मुख्य खिलाड़ी मांन रहे थे, अब यह नया आदमी आया है जिसका पहला मेल आता है, फिर मैसेज आता है, मोदी मीडिया में जो यह नया बंदा दिखाया जा रहा है वह ईडी के प्रेस नोट में पहले दिन महादेव एप का अधिकारी था, दूसरे दिन वह मालिक बन गया, सीएम ने तंज कसा की यह बड़ा उदार आदमी है अपने नौकर की शादी में ढाई सौ करोड़ रूपया खर्च करता है वीडियो ध्यान से देखें तो यह आरोपी थूक घटक रहा है, कई बार वीडियो सेट कर रहा है वीडियो में ढेर सारे कट पोस्ट लगे हैं
ई . डी.भाजपा मिलकर महादेव ऐप वाले को बचा रहे हैं —-भुपेश
ChhattisgarhToday24.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप छत्तीसगढ़, देश-विदेश एवं स्थानीय खबरों को पढ़ सकते हैं।
Leave a comment