कार्यकर्ताओ को दिया जीत की एका का मंत्र
घरघोड़ा-प्रदेश में चल रहे विधान सभा चुनाव की सरगर्मी के बीच
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी सचिव श्री सप्तगिरि उल्का जी ,डॉ राजन एक्काजी विधायक राजगांगपुर व प्रभारी रजनीश तिवारी जी के अल्प प्रवास पर घरघोड़ा आगमन हुआ जहां पर
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव शर्मा जी के नेतृत्व में मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पमाला पहना कर उनका स्वागत किया गया। प्रदेस कांग्रेस के सह प्रभारी सचिव श्री सप्तगिरि उल्का जी ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुये कहा कि तन मन धन से कांग्रेस को जिताने के लिये लग जाइये आप सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओ की बदौलत ही छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस की सरकार आयेगी घरघोड़ा ब्लाक अध्यक्ष शिव शर्मा व उपस्थित कार्यकर्ताओ से धर्मजयगढ़ विधानसभा के घरघोड़ा ब्लाक की परिस्थितियों को मंथन किया उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें विस्वाश दिलाया कि धर्मजयगढ़ विधानसभा में पुनः कांग्रेस का परचम लहरायेंगे प्रदेश सहप्रभारी के साथ डॉ राजन एक्का विधायक राजगांगपुर व जिला प्रभारी श्री रजनीश तिवारी जी का भी आगमन हुआ कार्यकर्ताओ ने उन्हें भी पुष्प माला पहना कर स्वागत किया ।