छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़– जहां एक तरफ हाथी प्रभावित मतदान केंद्र में मतदान करवाना एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ रही है तो वहीं इससे निपटने के लिए वन विभाग धरमजयगढ़ भी पूरा मुस्तैद दिखाई दे रहा है, चुनावी वर्ष के साथ-साथ दीपावली होने से जहां विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है वहीं किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो, इसके लिए वन विभाग के अफसर ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों में विचरण करने वाले हाथियों की झुंड पर नजर बनाए हुवे है, वही हाथी ट्रैक्र्स, हाथी मित्र दल को तैनात कर दिया है ,जो किसी भी आपातकालीन स्थिति में हाथियों का हलचल होने पर इलाके के हाथी ट्रैक्रर दल को इसकी सूचना दे दी जाएगी ,ताकि समय रहते हुए वैकल्पिक व्यवस्था किया जा सके, ग्रामीण इलाकों में हाथियों का दखल अंदाजी ना हो इसके लिए ग्राम वन समिति भी अपनी ओर से सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए हैं ,हाथियों के आते ही तुरंत सूचना वन विभाग के अफसर तक पहुंचा दिया जाएगा ,इसके अलावा बताया जा रहा है कि इसके लिए हाथी प्रभावित क्षेत्र के बीट गार्ड को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है ,विभागीय सूत्रों की माने तो ग्राम वासियों को दीपावली में किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए वन विभाग के एसडीओ रेंज के नीचे के तमाम कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे इसमें रेंजर से डिप्टी रेंजर ,हाथी मित्र दल, हाथी ट्रैक्र्स तथा बीट गार्ड भी दीपावली की रात तैनात रहेंगे,
*दीपावली में हाथी गांव की ओर मूवमेंट ना हो इसके लिए हाथी ट्रैक्रर दल एवं हाथी मित्र दल को तैनात किया गया है वही हाथी प्रभावित कई गांवों में सायरन मोड भी रखा गया है ताकि सायरन की आवाज से लोगों को सतर्क और सावधान किया जाता सके ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो*
वर्जन– अभिषेक जोगावत
वनमंडलाअधिकारीधरमजयगढ़