आज दिनांक 24/008/24 को थाना धर्म जयगढ़ के अपराध क्रमांक 223 /2024 धारा 376(2) ,(N) 313 ipc के फरार आरोपी को उसके ग्राम पुस्लदा थाना घरघोड़ा के आरोपी के घर जाकर आरोपी प्रफुल्ल दास महंत पिता ललित दास महंत उम्र 22 वर्ष को अपराध कायमके तुरंत बाद तत्काल गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी पश्चात वैधानिक कार्यवाही कर माननीय J MFC न्यायालय धरमजयगढ़ में पेश किया गया उक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व डीएसपी सिद्धांत तिवारी के दिशा निर्देश पर निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के टीम द्वारा टवारित कार्यवाही किया गया
