




धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ बस स्टैंड के पास स्थित एसडीओपी बांग्ला के किनारे विशालकाय पेड़ तेज आंधी तूफ़ान में गिर गया है। जिस वक्त यह घटना घटित हुई उस समय पेड़ के निचे एक स्कार्पियो खड़ी थी। जैसे ही तेज बारिश के साथ आंधी तूफ़ान आया पेड़ की जडे कमजोर पड़ गई और पेड़ जमीन पर गिरने लगा। पेड़ के निचे से 11 केबी बिजली का तार ले जाया गया था, जिसने पूरे पेड़ का वजन संभाला हुआ है। अगर तार में पेड़ नहीं फसता तब की स्थिति में स्कार्पियो और उसका चालक बुरी तरह हादसे के चपेट में आ जाते। आनन फानन में चालक ने तुरंत गाड़ी हटाया और कोई बड़ा हादसा ना हो जाए इसके चलते बड़ी गाड़ियों का आवगामान इस सड़क पर कुछ समय के लिए रुक सा गया था मगर नगर पंचायत और विद्युत विभाग ने तत्परता दिखाते हुए कार्य प्रारंभ करते हुए पेड़ को काटकर आवागमन चालू करवाया।