
धरमजयगढ़ न्यूज़ —- धर्म की नगरी धरमजयगढ़ कल होने जा रही हिन्दू महासम्मेलन की साक्षी बनेगी! कल सुबह 11 बजे गायत्री मंदिर प्रांगण से भव्य पुराण एवं कलश शोभायात्रा सह रैली निकाली जाएगी, जो नगर भ्रमण करते हुए दशहरा मैदान, पहुँचेगी। वहाँ आयोजन समिति द्वारा पधारे हुए सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधियों का ससम्मान स्वागत किया जाएगा।
तत्पश्चात दीप प्रज्वलन के साथ सभा का शुभारंभ होगा, जिसमें
प्रसिद्ध संत, परम पूज्य महंत श्री त्रिवेणीदास महाराज जी एवं श्री संजय गौतम जीके पावन आशीर्वचन प्राप्त होंगे। साथ ही बाहर से पधारे हुए अन्य माननीय अतिथि वक्ताओं द्वारा भी हिंदू समाज को मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
इसके पश्चात सामूहिक रूप से माँ भारती की आरती, शांति पाठ संपन्न होगा तथा कार्यक्रम का विधिवत समापन किया जाएगा। अंत में सभी के लिए भोजन-प्रसाद वितरण की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है. वही समिति नें
सभी सनातनी बंधु-भगिनियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस हिंदू महा सम्मेलन की गरिमा बढ़ाते हुए आयोजन को सफल बनाए।
