



होली पर्व पर कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए कोरबा पुलिस ने एक सख्त अभियान चलाया, जिसके तहत 30 दुकानों पर छापेमारी कर 3000 से अधिक मुखौटे जब्त किए गए।
मुखौटे पहनकर अपराध करने की संभावनाओं को देखते हुए यह कार्रवाई BNSS की धारा 106 के तहत की गई है। पुलिस को आशंका थी कि कुछ असामाजिक तत्व इन मुखौटों का इस्तेमाल लूट, झपटमारी, महिलाओं से छेड़छाड़ और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में कर सकते हैं।
मुखौटे पहनकर अपराध करने वालों पर कड़ी नजर
होली के दौरान मुखौटे पहनकर अपराध करने के कई मामले सामने आते रहे हैं। अपराधी अक्सर अपने चेहरे को छिपाकर भीड़ में गड़बड़ी करने की कोशिश करते हैं। इस खतरे को भांपते हुए कोरबा पुलिस ने पहले ही कड़े कदम उठा लिए हैं और यह सुनिश्चित किया है कि शहर में किसी भी तरह की अराजकता न फैल सके।
30 दुकानों पर छापेमारी – 3000 से ज्यादा मुखौटे जब्त
शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 30 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मुखौटे जब्त किए। दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि वे मुखौटे की बिक्री को लेकर सावधानी बरतें और संदिग्ध व्यक्तियों को मुखौटे न बेचें।
पुलिस की अपील – संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें
कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर मुखौटा पहनकर न चलें और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति मुखौटा पहनकर घूमता दिखे या किसी आपत्तिजनक गतिविधि में लिप्त हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।कोरबा पुलिस – आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता!”
होली का त्योहार उल्लास और भाईचारे का पर्व है, इसे सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में पुलिस का सहयोग करें!