





धरमजयगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, ब्लॉक शाखा धरमजयगढ़ ने कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों और समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। संघ के पदाधिकारियों द्वारा इस ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि राज्य के कर्मचारियों को नियमितीकरण, वेतनमान,महंगाई भत्ता,और उसका एरियर भुगतान , सेवा सुरक्षा से संबंधित गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
संघ ने मांग की कि शासन द्वारा विगत 10 वर्षों से कार्यरत संविदा/अनियमित कर्मचारियों को शीघ्र स्थायी किया जाए एवं उनकी वेतनमान, पदोन्नति, और सेवा सुरक्षा से जुड़े आदेश तुरंत जारी किए जाएं। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को भी हल करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। संघ ने मोदी की गारंटी को लागू करने की मांग की है । अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों के हस्ताक्षर के साथ यह ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया।संघ ने उम्मीद जताई कि उनकी मांगों पर विचार करते हुए राज्य सरकार शीघ्र आवश्यक कदम उठाएगी, जिससे कर्मचारियों को राहत मिल सके।








