



26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, धरमजयगढ़ में कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष तथा सदस्यों द्वारा विधिवत ध्वजारोहण के साथ की गई। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों को प्रसाद वितरण किया गया। इसके उपरांत विद्यार्थी अनुशासित रूप से विद्यालय परिसर से प्रभात फेरी (रैली) के लिए प्रस्थान कर गए।

26 जनवरी के उपलक्ष्य में धरमजयगढ़ ब्लॉक द्वारा आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष एवं बलिदान पर आधारित नृत्य को अत्यंत गरिमा, भाव-भंगिमा एवं लयबद्धता के साथ प्रस्तुत किया, जिसके लिए विद्यालय को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में आयोजित प्रभात फेरी में धरमजयगढ़ ब्लॉक के सभी विद्यार्थियों ने जोश, अनुशासन एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत होकर एक प्रभावशाली रैली निकाली। इस सराहनीय सहभागिता के लिए भी विद्यालय को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय गान एवं देशभक्ति गीत का मधुर और भावपूर्ण गायन श्रोताओं एवं निर्णायकों द्वारा अत्यंत सराहा गया, जिसके लिए विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रशंसा पुरस्कार प्रदान किया गया।
विद्यालय की इन उपलब्धियों पर प्राचार्य, शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा विद्यालय की सशक्त सांस्कृतिक परंपरा का परिचायक है।





