





धरमजयगढ़ न्यूज़ — धरमजयगढ़ में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। डीजे की गूंज और पारंपरिक कर्मा नृत्य की थाप पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। विशालकाय प्रतिमाओं की कतारबद्ध शोभायात्रा देखते ही बन रही थी। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा का जयघोष किया और वातावरण भक्तिमय बना रहा।
टाइगर चौक पतरापारा की टीम ने बुलडोजर शोभायात्रा निकालकर किया विसर्जनविगत दो वर्ष से अपने अनोखे अंदाज में भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करते आय पतरापारा की समिति ने वार्ड पार्षद जानू सिदार के नेतृत्व में इस बार भी जेसीबी में भगवान गणेश की प्रतिमा की शोभायात्र निकाली और आतिशबाजी के साथ भगवान श्री गणेश का विसर्जन किया







