





धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के नगर पंचायत में प्रथम वर्ष इस बार भगवान श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर में सुख शांति और समृद्धि को लेकर भगवान श्री गणेश की स्थापना कर विधि विधान से पूजा अर्चना के पश्चात शानदार एवं भव्य रूप से विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जो नगर में
आकर्षण का केंद्र रहा. डीजे के धुन में, अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाते थिरकते युवाओं और युवतियों की टीम ने भी लोगो को यह बता दिया कि इस उत्सव को लेकर चली आ रही परम्परा में उत्साह की कोई कमी नहीं है.
विसर्जन यात्रा नगर पंचायत कार्यालय से प्रारंभ होकर बस स्टैंड,नीचे पारा होते हुए निकली जो नगर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुवे मांड नदी के तट पर पहुंची जहां नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार, उपाध्यक्ष जगन्नाथ यादव सहित नगर पंचायत के पार्षद गण मुख्य नगर पंचायत
अधिकारी भरत लाल साहू, इंजीनियर धरमलाल सिदार कर्मचारी गणों आम नागरिक भी रहे “गणपति बप्पा मोरया.अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारे के साथ भगवान गणेश को विदा किया गया.







