




धर्मजयगढ़ न्यूज़—-स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को नगर पंचायत धर्मजयगढ़ द्वारा सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य की जांच कर दवा वितरण की गई। यह आयोजन मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से किया गया।वही नगर पंचायत धरमजयगढ़ में इन दोनों स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है ,इस कड़ी में नगर पंचायत परिषद में ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान रक्तचाप मधुमेह, सीकलीन ,हीमोग्लोबिन एचआईवी सहित अन्य जांच कर उन्हें दवाई का वितरण किया गया ताकि उनके स्वास्थ्य को ठीक रखा जा सके शिविर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भगत लाल साहू जिला कोऑर्डिनेटर पूर्णिमा गोयल सहित कर्मचारी गण एवं सफाई मित्र अन्य लोगों ने भी अपना स्वास्थ्य जांच कराया।
