
धरमजयगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत नगर पंचायत धरमजयगढ़ में स्वीकृत 154 आवासों के निर्माण कार्य ने अब रफ्तार पकड़ ली है। योजना के तहत प्रगतिरत आवासों में 104 हितग्राहियों को फाउंडेशन लेवल पूर्ण होने के पश्चात प्रथम किस्त के रूप में ₹63,000 की राशि प्रदान की गई है। वहीं, 9 हितग्राहियों को लिंटल लेवल पूर्ण होने के उपरांत द्वितीय किस्त के रूप में ₹87,000 की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

और वहीं लगातार नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भरतलाल साहू, अध्यक्ष अनिल सरकार एवं उप अभियंता धरमलाल सिदार द्वारा निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया गया। निरीक्षण उपरांत निर्धारित समय-सीमा के भीतर एसएनए स्पर्श प्रणाली के माध्यम से डीबीटी द्वारा संबंधित हितग्राहियों के बैंक खातों में राशि का सीधा भुगतान सुनिश्चित किया गया।
बहरहाल योजना के अंतर्गत पारदर्शी और समयबद्ध भुगतान से हितग्राहियों में उत्साह का माहौल है, तथा निर्माणाधीन आवास अब तेजी से पूर्णता की ओर अग्रसर हैं। यह पहल न केवल जरूरतमंदों के सपनों को साकार कर रही है, बल्कि धरमजयगढ़ नगर क्षेत्र में आवासीय विकास को भी नई दिशा प्रदान कर रही है।
