




रायपुर. नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी अपनी जीत के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं. ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला रायपुर के अमलीडीह इलाके से सामने आया है, जहां श्मशान घाट में चुनाव में प्रभाव डालने तांत्रिक क्रिया की गई. यहां स्थानीय लोगों ने दो युवकों को श्मशान घाट में तंत्र क्रियाएं करते देखा. अब इस घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.वार्ड क्रमांक 50 के अमलीडीह श्मशान घाट में रात के अंधेरे में दो युवकों को काले कपड़े पहने हुए देखा गया. स्थानीय लोगों ने इन युवकों से पूछताछ की, लेकिन दोनों ने अपनी पहचान बताने से इनकार कर दिया और मौके से भाग गए. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह दोनों तंत्र क्रियाएं कर रहे थे और इनका उद्देश्य चुनाव प्रभावित करना था. इस घटना के बाद भाजपाइयों ने युवकों पर तंत्र-मंत्र से चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बार-बार पूछने पर दोनों ने अपनी पहचान नहीं बताई.
ऐसी घटना राजनीतिक दलों के लिए अच्छा नहीं : भाजपा
इस मामले में भाजपा नेता उमेश घोरमोड़े का कहना है कि इस वक्त पूरे प्रदेश में चुनावी माहौल है. इस बीच आधी रात युवकों को ऐसी स्थिति में पाया जाना मतदाताओं को अच्छा संदेश नहीं देता. राजनीतिक दलों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए. देश में लोकतंत्र है और जनता अपना मत निष्पक्षता से दे, यह जरूरी है. चुनाव के बीच ऐसी बातें सामने आना राजनीतिक दलों के लिए अच्छा नहीं है.







