
धरमजयगढ़ न्यूज़ । मितानिन दिवस के अवसर पर धरमजयगढ़ नगर पंचायत के सभागार मे नगरीय क्षेत्र के सभी मितानिनों का सम्मान किया गया. नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार नें इसे समर्पण और सेवाभाव का सम्मान कहा सीमित संसाधन और नाममात्र के साधन के बाद भी ये जिस निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करती हैं, वे सराहनीय है। आज इनके समर्पण और सेवाभाव का सम्मान करने का दिन है और मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूँ जो मुझे इन्हें सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

मितानिनों के सेवा कार्यों को ईश्वरीय कार्य का दर्जा देते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष जगन्नाथ यादव सरकार ने कहा मितानिन दिवस पर मातृ शक्तियों का सम्मान हमारे लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है।मितानिनों के कार्यों को नमन करते है!
नगरीय क्षेत्र के वार्डो में सेवा देने वाली 15 मितानिन बहनों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। मितानिन बहनों को शुभकामनाएँ देते हुए मंडल भाजपा के अध्यक्ष भरत साहू ने कहा मितानिन बहनों का योगदान समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

अपने घर की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ मितानिन बहने पूरे मोहल्ले और समाज की सेवा में निरंतर जुटी रहती हैं। उन्होंने बताया कि मितानिनें शासन स्वास्थ्य सेवा का मजबूत स्तंभ हैं। शहरी क्षेत्रों में मितानिनों ने स्वास्थ्य सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मितानिनें गर्भवती महिलाओं की देखरेख, प्रसव पूर्व एवं , टीकाकरण जानकारी, कुपोषण की पहचान, आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार, बीमार व्यक्तियों को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु सदैव तत्पर रहती है। अपनी सेवाओ के जरिए स्वास्थ्य जागरूकता पहुंचाने का जरिया हैं।आज के इस कार्यक्रम में मंडल भाजपा के अध्यक्ष भरत लाल साहू,नगर पंचायत के पार्षद विजय यादव, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष टार्जन भारती, अजय राठिया, नरेश राठिया,तपन भद्र, नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भरत लाल साहू अभियंता धर्मलाल सिदार सहित नगर पंचायत क्षेत्र की सभी मितानिन और कर्मचारी भी मौजूद रहे!
