





ओपी चौधरी जिला भाजपा का बैठक हो या मंडल भाजपा बैठक या अन्य किसी भी स्तर का भाजपा बैठक,कार्यकर्ता सम्मेलन में अक्सर यह बातें किया करते थे कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा की सरकार बनने पर हर दफ्तर कार्यालय में यह जरुर एहसास दिला दिया जाएगा की वो भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हैं। उनका कोई भी काम रूकने नही दिया जायेगा (जो भी वाजिब काम होगा) और वह आसानी से हो जाएगा,चाहे थाना हो,राजस्व विभाग हो, जनपद हो या कोई भी विभाग हो , कार्यकर्ताओं का हर काम आसानी से हो जाएगा। ओ पी चौधरी के इन बातों को सुनकर कार्यकर्ताओं में नया ऊर्जा और जोश का संचार होता था और कुछ पुराने कार्यकर्ताओं को स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की बाते याद आती थी और कार्यकर्ताओं में एक नया जोश उत्साह उमंग देखने को मिला उर्जा का संचार हुआ। कार्यकर्ताओं ने 5,साल विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को झेल चुके ,कयी बार धरना प्रदर्शन चक्का जाम,कर चुके थे लाठी डंडे भी खाए,मगर इस बार सभी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई,,, अभी वर्तमान में ओपी चौधरी भाजपा की छत्तीसगढ़ सरकार में वित्त मंत्री जैसे बड़े पद पर आसीन हैं, और उन्हें पूर्व कलेक्टर आई ए एस होने का गौरव प्राप्त है, जबसे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं तब से ही यूवाओं के प्रेरणा स्रोत आम जनों के चहेते बने हुए हैं, मिडिया में भी काफी लोकप्रिय हैं।हर अखबार और खबरनवीस मिडिया वाले उनसे सवाल जवाब करने इच्छुक रहते हैं।अब देखना होगा कि कार्यकर्ताओं के लिए कोई ठोस योजना बना कर आफिस दफ्तर में कोई दिशा निर्देश जारी करते हैं ताकि भाजपा कार्यकर्ताओं का काम आसानी से हो जाए या पूर्व की नेताओं की भांति वादे कर भूल जाते हैं।वैसे तो कार्यकर्ताओं को विश्वास है कि ओपी है तो मुमकिन है







