




धर्मजयगढ़ न्यूज़ —-लगातार हो रहे सड़क हादसे पर अकुश लगाने तथा शराब पीकर गाड़ी ना चलाने की अपील करते हुए थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने खम्हार में चलित थाना का आयोजन किया गया और लोगो को जागरूक किया आपको बता दे इन दिनों खम्हार रोड में लगातार सड़क हादसा हो रहा है जिसको देखते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा ग्रामीणों को चलित थाना लगाकर यातायत नियम का पालने करने, शराब पीकर वाहन ना चलने की समझाईश दी. पुलिस द्वारा ग्रामीणों को जन चौपाल के माध्यम से नए कानून की विस्तार से जानकारी दी, महिलाओं बच्चों पर घट रही घटनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इस इलाके में लगातार हो रही सड़क दुघर्टना को कमी लाने एवं मोटरसायकल बिना हेलमेट का ना चालने की समझाईस दिया गया। सड़क पर शराब पीकर वाहन ना चलाने की अपील करते हुए थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने कहा कि जितने भी सड़क हादसा सामने आ रहा है उसका कारण सिर्फ शराब सेवन कर वाहन चलने से है। इसलिए शराब पीकर वाहन न चलाए। ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई पुलिस की सहायता की जरूरत पड़े तो थाने का फोन नंबर पर फोनकर जानकारी दे सकते हैं एवं व्हाट्सएप पर लिखकर मेसेस कर सकते हैं। पिछले दिनों चल्हा मोड़ पर सड़क हादसा हुआ था जिसमें सचिव की मौत हो गया था उस मोड़ पर ग्रामीणों की मदद से साईन बोर्ड लगवाने की भी चर्चा धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा किया गया।
