




छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़—- धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज अंतर्गत परिसर बोजिया के ग्राम गडाईनबाहरी के बस्ती अंदर कुआं में दो नग भालू के बच्चा गिर जाने एवं उसकी मां आस पास मंडराने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. तत्काल वन विभाग एवं हाथी मित्र दल छाल की टीम मौके पर पहुंच कर बिना देर किए ग्रामीणों की मदद से स्थानीय व्यवस्था कर दो घंटे तक मेहनत कर दोनों शावकों को सफतापूर्वक बाहर निकाला गया. हाथी मित्र दल द्वारा रेस्क्यू के दौरान चिंतित मादा भालू को कुएं से दूर रखा गया ताकि रेस्क्यू में कोई व्यवधान नहीं हो. दोनों शावक भालू को सुरक्षित निकालने उपरांत मां भालू से मिलाया गया. रेस्क्यू उपरांत तीनों भालू को सफतापूर्वक कक्ष क्रमांक 505PF जंगल तरफ सुरक्षित भेजा गया. नजदीकी ग्रामीणों को सूचित किया गया है कि सुबह के समय जंगल की ओर नहीं जाए।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान प.स.छाल चंद्रविजय सिंह सिदार,प.र.मुकेश बरवा,प.र.लोटान जय प्रकाश एक्का, हाथी मित्र दल छाल टीम से प्रकाश चंद्र भगत, प्रेम सिंह राठिया, जयलाल राठिया,मान सिंह राठिया, हाथी ट्रैकटर दिलीप बेहरा, दिलीप भगत आदि उपस्थित रहे. पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।