



धरमजयगढ़ न्यूज़ —- प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश एवं गौ संवर्धन एवं संरक्षण समिति के आह्वान पर पूरे प्रदेश में आयोजित गौ विज्ञान परीक्षा बड़े ही उत्साह एवं निष्ठा पूर्वक धरमजयगढ़ विकासखंड मे संपन्न कराया गया!उक्त परीक्षा की जानकारी देते हुए*

विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस.आर. सीदार ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 133 संस्थाओं के 4395 पंजीकृत छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया*

विद्यार्थियों,पालको एवं गौ भक्तों के बीच अभूत पूर्व उत्साह देखने को मिला आगे उन्होंने बताया कि विद्यालय के शाला प्रबंध समिति के अध्यक्षों, सदस्यों ने अपने क्षेत्र के विद्यालयों में पहुंचकर हवन मन्त्रोंचार करवाकर इस परीक्षा का शुभारंभ किया गया. क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा,भरत लाल साहू, दशरथ राठिया, गौ भक्त स्वयंसेवकों ने पंच परिवर्तन का प्रबोधन कर बच्चों का उत्साह एवं मनोबल बढ़ाया.

इस गौ विज्ञान परीक्षा धरमजयगढ़ विकास खंड के संयोजक गौरीशंकर पांडेय नें जानकारी देते हुए कहा की इस परीक्षा में पूरे प्रांत के विकास खंडो में धरमजयगढ़ विकास खंड से सबसे ज्यादा 4395 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर गौ माता की महिमा एवं अपने गुरु जनों का मान बढ़ाया है. जो इस विकासखंड के लिए बहुत ही गौरव का विषय है.

जिसका श्रेय विकासखंड शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ विकासखंड परीक्षा प्रभारी लखन झरिया एवं समस्त प्राचार्य,प्रधान पाठकों तथा शिक्षकों को दिया, निश्चित ही यह परीक्षा समस्त मानव जीवन के कल्याण के लिए तथा

विद्यार्थियों को अत्यंत लाभकारी व ज्ञान दायी होगी. जिस ज्ञान से जीवन कृषि, शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ चिकित्सा एवं पर्यावरण जैसे विषयों को भी भविष्य में लाभान्वित करेगी.

माननीय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्पों की एक महत्वपूर्ण कदम कहा जाये तो कोई अति संयोक्ति नहीं होगी.





