




धरमजयगढ़।
लगभग तीन वर्ष तक धरमजयगढ़ को तहसीलदार के पद पर सेवा देने के बाद उनका बीजापुर ट्रांसफर हो गया है।10 मार्च को निकले आदेश में केवल भोजराम डहरिया का नाम है।छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर से 10 मार्च 2025 को निकाले गए आदेश क्रमांक ई एस टी बी 102/26/2024/सात के आदेशानुसार श्री भोजराम डहरिया तहसीलदार जिला रायगढ़ प्रशासनिक आधार पर स्थांतरित करते हुए जिला बीजापुर में आगामी आदेश प्रयंत तक अस्थाई रूप से पदस्थ करता है।

यह आदेश राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के उप सचिव अनवेष धृतलहरे के हस्ताक्षर से निकला है और यह आदेश मुख्यमंत्री जी के समन्वय से अनुमोदित है।लेकिन आदेश के पंद्रह दिनों बाद भी रिलीफ नही करना समझ से परे है।तहसीलदार डहरिया धरमजयगढ़ में अपनी सेवा अच्छी तरह दिए।