




धरमजयगढ़।
आगामी नवरात्र पर्व एवं भव्य मेला की तैयारी जोरों पर है।पिछले दिनों तैयारी के संबंध में एसडीएम धनराज मरकाम की अध्यक्षता में बैठक रखी गई थी।बैठक में विभिन्न विभागों को कार्य सौंपे गए थे।इसी तारतम्य में आज निरीक्षण के लिए एसडीएम अंबेटिकरा पहुंच कर हो रहे कार्यों का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने देखा की नगर पंचायत अध्यक्ष, सीएमओ और उनकी पूरी टीम सफाई कर्मचारी साफ सफाई का कार्य कर रहे थे।साथ ही जेसीबी के जरिए भी सड़क मरम्मत इत्यादि का कार्य किए जा रहे थे। पीडब्ल्यूडी के उप अभियंता गौरव शर्मा भी वहा पहुंचे थे।सड़क मरम्मत के लिए कल से जेसीबी और ट्रैक्टर लगा कर मुरूम डलवाने की बात कही।इस दौरान शासकीय मंदिर समिति के सचिव टीकाराम पटेल,मेला समिति के संयोजक आशीष विश्वास,श्यामल पुरकायस्थ,मेला समिति के अध्यक्ष पैमाशी राम राठिया,सचिव उन्नति सिंह राठिया, जेठू राम राठिया, जनकराम,संतोष राठिया,शिव कुमार राठिया सहित कई लोग उपस्थित थे।