




धर्मजयगढ़ न्यूज़ —-ओवरलोड गाड़ियों पर आखिर कब लगेगा अंकुश कार्यवाहियों के अभाव में कुछ ट्रांसपोर्टर कर रहे हैं मनमाना। आए दिन होते रहती है दुर्घटना जिसका जवाब दार कौन???
अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत चरितार्थ हो रही 12 से 15 घंटे के जाम के बाद भी स्थानीय प्रशासन जाम को खुलवाने में नाकामयाब साबित हुआ। हालांकि मौके स्थल पर जेसीबी की तीन मशीनों से कार्य करवाया जा रहा है मगर अभी तक जाम की स्थिति बनी हुई है। वही स्थानिय प्रशासन हाथ मैं हाथ धरा बैठा है ।बताया जा रहा है कि फ्लाईऐश ओवर लोड गाड़ी अनियंत्रित होकर जयस्तम चौक पास नाली मैं जा गिरी जिससे बगल के घर की भी छती हुई है

। जिससे पूरा धर्मजयगढ़ पत्थरगांव रोड में जाम की स्थिति बनी हुई है। वही आसपास में चल रहे सड़क परियोजनाओं से मिली जानकारी के अनुसार उनके किसी भी सड़क प्रयोग के लिए यह नहीं लाया जा रहा था। वही गाड़ी मैं भरे डस्ट देखने से यह पता चलता है कि उसमें ओवरलोड माल भरा था।