
20 टन चोरी का कोयला सहित ट्रेलर जब्त
धरमजयगढ़ न्यूज़ —–अवैध कोयला उत्खनन और परिवहन का खेल एक बार फिर धरमजयगढ़ की शांत फिजा में पैर पसारता दिख रहा है! ताजा मामला कुछ दिनों पहले घरघोड़ा थाने में हुई कार्रवाई से पता चलती है.जहाँ
थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रेलर वाहन सिसरिंगा, धरमजयगढ़ की ओर से अवैध रूप से कोयला लोड कर रायगढ़ लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने धरमजयगढ़ रोड बाईपास तिराहा, घरघोड़ा में घेराबंदी की। संदिग्ध ट्रेलर वाहन दिखाई देने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन को तेज रफ्तार में शहर की ओर भगाने लगा। पुलिस ने पीछा कर थाना घरघोड़ा के सामने लैलूंगा रोड पर ट्रेलर को घेराबंदी कर रोका।वही धरमजयगढ़ क्षेत्र में भी कोल माफिया के सक्रिय होने की खबर लग रही है. आपको बता दें कि पूरे इस क्षेत्र में उच्च ग्रेट के कोयला का एक वृहद भंडार उपलब्ध है.पहले भी यहाँ कोल माफियों की सक्रियता रही है सिसरिंगा के आस पास के क्षेत्र सहित दलिया मुंडा माफिया के लिए एक सुरक्षित केंद्र माना जाता है जहां पर बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध उत्खनन किया जाता रहा है. क्षेत्र मे अन्य कई छोटे-बड़े अवैध उत्खनन की सूचना मिलते रही है. पूर्व में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक कार्रवाई भी यहां देखी गई है. मगर प्रशासन का भय ही मानो समाप्त हो चुका हो.यही कारण है कि कोल माफिया फिर इस क्षेत्र में अपना पैर पासर रहे हैं!
