छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव… प्रदेश में आचार संहिता की घोषणा इसी हफ्ते
रायपुर । चुनाव आयोग (Election Commission of India) इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों का जल्द ही ऐलान कर सकता है. नवंबर महीने में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग काफी समय से इसकी तैयारी में जुटा है. माना जा रहा है कि 9 अक्टूबर को आयोग इन राज्यों में चुनावों का ऐलान कर सकता है.संयोग से हर बार छत्तीसगढ़ में अक्टूर माह में ही आदर्श आचार संहिता लगी है.
कयास लगाए जा रहे है कि अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह तक छत्तीसगढ़ समेत अन्य चारों राज्यों में चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो सकती है.बता दें मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. तमाम पार्टियां पूरे जोश के साथ चुनावी अभियान फूंक दिया है. कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. लोग आचार संहिता और चुनाव की घोषणा को लेकर कयास लगाने लगे हैं. ऐसे में पिछले चार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान देखें तो साफ जाहिर होता है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक पांचों राज्यों के चुनावों की घोषणा हो सकती है.