





धरमजयगढ़ न्यूज़ — केंद्र सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स जीएसटी के दरों में भारी कटौती की घोषणा की है. इसका असर रोजमर्रा की जरूरत हेल्थ केयर,प्रोडक्ट एजुकेशन,कृषि उपकरण,से लेकर ऑटोमोबाइल्स तक कई सामानों पर पड़ेगा यह बदलाव नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स का हिस्सा है. इसमें केवल दो स्लैब 5% और 18 परसेंट होंगे 12% और 28% वाले स्लैब खत्म कर दिए गए हैं. नई दरें 22 सितंबर से लागू होगी सरकार का कहना है कि यह कदम आम लोगों और कारोबारियो के लिए ऐतिहासिक दीपावली तोहफा है. जिसका मकसद जीवन यापन को सस्ता बनाना और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है. वही धरमजयगढ़ के व्यपारियों मै भी खुशी देखने को मिल रही है नविका ट्रेडस के संचालक मनोज अग्रवाल ने बताया की ज़ी एस टी स्लैब मै कमी आने से निश्चित ही सभी को इसका लाभ मिलेगा प्रधानमंत्री ज़ी की महत्वपूर्ण कार्य योजना आवास के हितग्राहियों मै भी खुशी है. सीमेंट के दरों मै कमी आने से घर बनाने का सपना और मजबूती से आगे बढ़ेगा.







