
धरमजयगढ़ न्यूज़ — आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन धरमजयगढ़ नीचे पारा स्तिथ मंगल भवन में सपन्न हुआ जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मै राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सुरेंद्र कुमार बेसरा,की उपस्तिथि मै सम्पन हुआ अपने उत्तबोधन मै राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2047 के दौरान जब भारत अपनी आजादी की शताब्दी वर्ष मनाएगा तब तक हमारा देश पूरी तरह आत्मनिर्भर और समृद्ध राष्ट्र बन जाए.

सांसद राधेश्याम राठिया ने भी अपने उद्बोधन में आत्मनिर्भर भारत के विषय में बताया हर व्यक्ति को तो देसी उत्पादों के उपयोग कर अपनी आहुति देनी होगी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लोगों को इस हिसाब में प्रेरित करना होगा.

आज विश्व स्तर पर भारत निर्मित हथियारों की चर्चा हो रही है भारत मोबाइल निर्माता बन गया है. जिला अध्यक्ष अरुण धर दीवान ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत महज एक नारा नहीं बल्कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण का संकल्प है.
वही सुरेंद्र कुमार बेसरा ने अपने उद्बोधन में स्थानीय उत्पादन कृषि कुटीर उद्योग और हस्तशिल्पी को प्रोत्साहन देकर इस दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सकता है. गांव गांव और घर-घर ताकि अभियान को पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है सम्मेलन के दौरान मंच पर स्वदेशी अपनाओ के नारे के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया गया.

इस सम्मेलन में धरमजयगढ़ क्षेत्र मै लोकल से वोकल की भावना को नई ऊर्जा दी और उपस्थित सभी ने आत्मनिर्भर बनाने हेतु संकल्प लिया. मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष गोकुल नारायण यादव ने की वही आभार प्रदर्शन जनपद पंचायत अध्यक्ष लीनव राठिया ने किया
आज के इस कार्यक्रम में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल जिला भाजपा के उपाध्यक्ष नरेश पंडा,गोकुल नारायण यादव, महामंत्री जतिन साव मंडल के अध्यक्ष भरत लाल साहू कापू मण्डल के अध्यक्ष नीरज शर्मा, दशरथ राठिया, राजेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य, पंचायत के उपाध्यक्ष शिशु शशि, सभापति विनय शर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार उपाध्यक्ष जगरनाथ यादव महामंत्री भोगेश्वर बेहरा,

कार्यसमिति सदस्य नटवर अग्रवाल, जगमित कोमल, विजय अग्रवाल, महामंत्री जगदीश सरकार, जिला भाजपा कार्यसमिति के महेश चैनानी, मण्डल के उपाध्यक्ष धनेश्वर भट्ट मुकेश हलधर,सोशल मीडिया प्रभारी राज पटेल मंडल के सभी पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ,सहित भाजपा के कार्यकर्त्ता सहित स्थानीय व्यापारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे उक्त जानकारी मंडल के मिडिया प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय द्वारा दी गई.
