





छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धरमजयगढ़ –विधानसभा चुनाव के दरमियान दिनांक 30 11 2023 को प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग रायपुर द्वारा मुख्य अभियंता बिलासपुर परिक्षेत्र को पत्र लिखकर पत्थर गांव से खरसिया मार्ग की लंबाई 102 किलोमीटर में से 3.8 किलोमीटर को पत्थलगांव में हस्तांतरण करने का आदेश जारी किया इसके बाद से ही लोक निर्माण विभाग संभाग रायगढ़ से लोक निर्माण संभाग पत्थर गांव को हस्तांतरण की अनुमति दी गई !!इस रोड के देखरेख का कार्य पत्थरगांव लोक निर्माण विभाग के एसडीओ और इंजीनियर के देखरेख में किया जा रहा है वही मुख्यमंत्री के गृह जिला क्षेत्र में सड़क निर्माण की रफ्तार तेज दिखाई पड़ रही है!!







