विधायक प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया के पक्ष में मतदान करने की, की अपील
छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़—विधानसभा चुनाव सरगर्मियों के बीच आज प्रदेश के मुखिया का आगमन धरमजयगढ़ विधानसभा के ग्राम पुरुंगा हुआ, जहा वो कांग्रेस के प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया के पक्ष मै जनादेश मांगा, छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक महिला को 15000रुपए प्रति वर्ष देने की बात कही,
वही भाजपा द्वारा किए जा रहे महतारी वंदन के फॉर्म भरने को लेकर बताया कि हमने अपने किसी भी योजना मै कभी फार्म नही भरवाया यह लोगो का हमारे प्रति भरोसा है,वही पूरे भीड़ मै, का बात का चिंता है, काका अभी जिंदा है, के नारे लगे वही प्रदेश के मुखिया ने कहा की आप सरकार बनाओ 3200 धान का समर्थन मूल्य हम देंगे, वही महंगाई को लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया पेट्रोल डीजल सही दाल ,प्याज जैसे दैनिक वस्तुओं के रेट मै बेहतशा वृद्धि से आम जन काफी परेशान है,200 यूनिट तक बिजली बिल माफ, वही गैस सिलेंडर 500रुपए तक देने की बात कही, तंदुपत्ता तोड़ने वालो को 6000रुपए मानक बोरा सहित 4000का बोनस देने की बात कही वही पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल E. D. का प्रदेश मै लगातार हो रहे कारवाही को लेकर चुनाव मै क्या असर पड़ेगा के जवाब मै उन्होंने बताया की भाजपा पूरी ताकत झोंक दे हमे डराने मै हम डरने वाले नही है लोगो का मिल रहा आशीर्वाद जनादेश से भाजपा डरी हुई है,और प्रदेश मै हमारी सरकार फिर बन रही है l