धरमजयगढ़- आदिवासी समाज से हमेसा चर्चे में रहने वाले आदिवासी नेता रोहित तिर्की अब लालजीत सिंह राठिया के पक्ष में वोट मांगने मैदान में उतर गये हैं। नेता जी का कहना हैं कि हमें गर्व करना चाहिए कि लालजीत सिंह राठिया जैसे सरल सहज और मिलनसार नेता जी हमारे क्षेत्र का आज दो बार से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हमारे विकास पुरुष क्षेत्र के वर्तमान विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जो क्षेत्र के विकास के लिए रात दिन निरंतर काम कर रहे हैं, ऐसे नेता जी को हमें दुबारा विधायक बनाने की आवाश्यकता हैं। केवल विधायक ही नहीं हमें माननीय जी को मंत्री भी बनाना हैं मैं तो कहता हूँ कि कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाना हैं और पी. डाब्ब्लियू.डी. मंत्री बनाना हैं।
मैं अपने सर्व आदिवासी समाज से और 30 हजार ईसाई मतदाताओं से अपील करता हूँ कि अपने वोट को फालतू बर्बाद न करें कांग्रेस हमारे लिए लंबे समय से अच्छा काम कर रही हैं उसे ही वोट दे निर्दलीय पार्टी की ओर अपना बहु मूल्य वोट दे कर वोट बर्बाद न करें। प्रदेश में और क्षेत्र में कांग्रेस की सरकार दुबारा बन रही हैं जो प्रदेश में और क्षेत्र में लगातार काम कर रही हैं इस लिए उसे ही अपना बहु मूल्य वोट देकर भारी मतों से विजय बनाये।